एक ही सर्किल में महज दो दिन में पोर्ट होगा मोबाइल नंबर

नई दिल्‍ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) में लगने वाला समय घटा दिया है। अब ए‍क सर्किल में महज दो दिनों में एमएनपी हो जाएगी। वहीं, एक सर्किल से दूसरे सर्किल में नंबर पोर्ट कराने में सिर्फ 4 दिन लगेंगे।

पहले इसमें सात दिन का समय लगता था। ट्राई ने इस साल मार्च में कहा था कि वह एमएनपी की समीक्षा कर रहा है, ताकि ग्राहकों के लिए एमएनपी प्रक्रिया को सरल व तीव्र बनाया जा सके।

ट्राई के संशोधन नियमन 2018 के ड्राफ्ट के मुताबिक, अगर कोई टेलीकॉम कंपनी इतने समय में पोर्टिंग नहीं कर पाती है, तो उस पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा। किसी यूजर के नंबर को पोर्ट करने से मना करने पर टेलीकॉम कंपनी को यूजर को वाजिब वजह ब

गलत तरीके से आवेदन को खारिज करने पर टेलिकॉम कंपनी पर 10 हजार रुपए तक जुर्माना लगेगा। बताते चलें कि नियामक ने हाल में एमएनपी शुल्क को लगभग 79 प्रतिशत घटाकर अधिकतम 4 रुपए कर दिया था।

नियामक ने इस काम की कम लागत तथा बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया था। एमएनपी शुल्क दरों की समीक्षा के लिए परामर्श प्रक्रिया दिसंबर 2017 में शुरू की गई थी।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter