एक साथ ऐसे ब्लॉक करें अवांछित कॉल करने वाले सारे नंबर

बालेंदु शर्मा दधीचि

मैं अनजान नंबरों से आने वाले सेल्स और मार्केटिंग के कॉल्स से बहुत परेशान रहता आया हूँ। शायद आप भी होंगे। किसी जरूरी मीटिंग में बैठे हैं और अचानक फोन बजता है। आपने अनदेखा किया मगर फिर फोन आ गया। फिर छोड़ा मगर तीसरी बार आ गया। अब आपने फोन उठा ही लिया और उधर से आवाज आई- वेरी गुड मोर्निंग सर। मैं फलाँ टेलीकॉम कंपनी या फलाँ बीमा कंपनी या फलाँ बैंक या फिर फलाँ स्टॉक एडवाइजरी फर्म से बोल रहा हूँ। कैसे हैं आप? अब आप चाहेंगे कि किसी तरह भाई साहब राजी-खुशी कॉल बंद करके चले जाएँ तो बला टले। क्योंकि अगर आपने बात किए बिना कॉल काट दिया तो वे फिर से फोन करेंगे और इस बात पर जोर देंगे कि आपने उनकी पूरी बात सुने बिना फोन क्यों काट दिया। अब आब ज़रूरी बैठक में हैं और ऐसी हालत में हैं कि आपसे न उगलते बन रहा और न ही निगलते।

ऐसे आधा से एक दर्जन कॉल रोजाना मेरे पास आते रहे हैं। मैंने तमाम तरीके आजमाए। डू नॉट कॉल रजिस्ट्री में फोन रजिस्टर किया और अपने फोन में ऐसे हर नंबर को ब्लैकलिस्ट करना शुरू किया। लेकिन टेली-मार्केटिंग वालों के पास आपकी हर चाल का जवाब है। वे हर बार नए-नए नंबरों से कॉल करते हैं। एक वित्तीय संस्थान से तो दर्जनों अलग-अलग नंबरों से कॉल आते रहे हैं। आप ब्लैकलिस्ट करते जाइए, फिर भी उनके कॉल बदस्तूर आते रहेंगे। पिछले एक साल से द्जनों नंबरों को ब्लैकलिस्ट करने के बावजूद मैं ऐसे कॉल बदस्तूर रिसीव करता रहा हूँ।

खैर.. यहाँ एक बात काबिले गौर है और वह यह कि ऐसे ज्यादातर अवांछित कॉल 140 या 172 नंबरों से शुरू होते हैं। मैंने कई बार सोचा कि क्यों न ऐसे सभी नंबरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाए जो इन दोनों अंकों से शुरू होते हैं। लेकिन फिर मन में यह भी लगा रहा कि क्या पता ऐसे ही किसी नंबर से कोई ऐसा आकर्षक ऑफर आ जाए जो मेरे लिए फायदेमंद हो। बहरहाल, ऐसा कोई ऑफर आज तक आया नहीं है सो अब मैंने ऐसे तमाम नंबरों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है जिनकी शुरूआत इन 91140 या 91172 से होती है और ऐसा करने के बाद से अवांछित कॉल्स के मामले में लगभग चैन की बंसी बजा रहा हूँ।

आप भी चाहें तो ऐसा कर सकते हैं। मैं अमूमन किसी ऐप्प के बारे में लिखता नहीं हूँ मगर कुछ ऐप्प वाकई ऐसे होते हैं जो आपको सिफारिश करने के लिए मजबूर कर देते हैं। चूँकि ऐसे तमाम नंबरों को ब्लॉक करने के लिए एंड्रोइड की आंतरिक ब्लैकलिस्ट व्यवस्था कमजोर पड़ जाती है इसलिए आपसे इस ऐप्प को आजमाने की सिफारिश कर रहा हूँ और वह ऐप्प है- Calls Blacklist जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल करने के बाद बमुश्किल एक मिनट के भीतर आपकी समस्या हल हो जाएगी। ऐप जो अनुमतियाँ मांगता है उन्हें देने के बाद Blacklist टैब पर क्लिक करें और अब नीचे दिखने वाले + (प्लस) के निशान पर उंगली से टैप करें। अब खुलने वाले बॉक्स में Begins with पर टैप करें और फिर जहाँ नंबर पूछा जाता है वहाँ 91140 लिखें। अगली बार यही प्रक्रिया 91172 के साथ दोहराएँ। बस, आपको अधिकतर अवांछित कॉलों से मुक्ति मिल जाएगी। आप चाहें तो ऐप्प में ऊपर दिए विकल्प का प्रयोग कर अवांछित SMS भी रोक सकते हैं।

फेसबुक : बालेंदु शर्मा दधीचि की वाल से

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter