ऋषिकेश, गंगा के तट पर अवश्य आएंगे : नीतीश कुमार

न्यूज़ गेटवे / हरित गलियारे /नई दिल्ली /

परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस के सह-संस्थापक एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के बीच  बैठक सम्पन्न हुई।

पूज्य स्वामी जी ने गंगा नदी की वर्तमान स्थिति के विषय में चर्चा करते हुये कहा कि गंगा के तटों पर स्वच्छता के साथ हरित गलियारा एवं जैविक खेती करने पर के विषय में विस्तृत चर्चा की। उन्होने ’गंगा एक्ट’ की प्रति भी मुख्यमंत्री जी को भेंट की।
पूज्य स्वामी जी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को शराब एवं नशा मुक्त बिहार बनाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण, वृक्षारोपण, शौचालय के निर्माण का प्रशिक्षण एवं स्वच्छ बिहार, स्वस्थ बिहार का निर्माण पर विस्तृत चर्चा की।

पूज्य स्वामी जी ने बताया की जीवा, गंगा एक्शन परिवार एवं अन्य संस्थायें मिलकर दो लाख पौधों का रोपण करने जा रही है। उन्होने कहा कि जीव एवं गंगा एक्शन परिवार वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये सरकार के साथ है इस ओर मिलकर कार्य करे तो और भी बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे।

पूज्य स्वामी जी ने  गंगा के दोनों तटों पर हरित गलियारा, हरित शवदाह गृह, जैविक खेती, वृक्षारोपण के माध्यम से प्रदूषण को कम करने की बात कहीं उन्होने कहा कि गंगा के किनारे वाले गावों एवं शहरों को खुुले में शौच से मुक्त करना नितांत आवश्यक है। पूज्य स्वामी जी ने गंगा एक्शन परिवार एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान एवं संरचनात्मक कार्यशालाओं की भी जानकारी दी। उन्होने कहा कि वृक्ष की शीतल छाया माँ के आंचल के समान है। पेड़ों को सुरक्षित कर हम मानव सभ्यता को सुरक्षित कर सकते हैं। वर्तमान ओर भावी पीढ़ी को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखने के लिये प्रत्येक मनुष्य को वृक्षारोपण की संस्कृति को जीवन में धारण करना ही पडे़गा क्योंकि कुछ क्षण के लिये कम होती ऑक्सीजन इतने भयावह परिणाम ला सकती है तो सम्पूर्ण वातावरण में उपस्थित ऑक्सीजन अगर इसी वेग से प्रदूषित होती रही तो इसके विकराल परिणाम सामने आ सकते है। इस  ओर समाज, सरकार, संत एवं संस्थायें मिलकर कार्य करे तो विलक्षण परिणाम प्राप्त होगे।

पूज्य स्वामी जी  ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को शिवत्व का प्रतिक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
श्री नीतीश कुमार जी ने हरित गलियारे एवं जैविक खेती की योजना को बेहतर बताते हुये कहा कि इस पर विस्तृत चर्चा के लिये वे ऋषिकेश, गंगा के तट पर अवश्य आएंगे।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter