इस्लाम विरोधी शब्द , चीन के सोशल मीडिया पर बैन हुए
न्यूज़ गेटवे / सोशल मीडिया /पेइचिंग/
चीन ने सोशल मीडिया पर ‘इस्लामोफोबिक’ जैसे इस्लाम विरोधी शब्दों के प्रयोग पर रोक लगा दी है। वहां के आधिकारिक मीडिया के मुताबिक चीन ने इस्लाम के प्रति भेदभाव रोकने के लिए यह कदम उठाया है। चीन में 1.39 अरब की आबादी में 2.1 करोड़ से ज्यादा मुस्लिम रहते हैं। गैर-सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इनमें से ज्यादातर उइगर आबादी शिनजियांग में और हुई समुदाय निंग्जिया प्रांत में बसता है।
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक चीन के इंटरनेट यूजर्स द्वारा मुस्लिमों की छवि खराब करने के ईजाद किए गए शब्द ‘इस्लामोफोबिक’ को चीन की अधिकतर सोशल साइट्स पर ब्लॉक कर दिया गया है। चीन में करीब 70 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। इनमें से कई यूजर सरकार के इस कदम की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह कदम मुस्लिमों के तुष्टीकरण के लिए उठाया गया है। चीन में ट्विटर, फेसबुक और गूगल जैसे सोशल प्लैटफॉर्म्स के इंटरनैशनल ब्रैंड्स बैन हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक हालिया सालों में ‘अपने साथ हो रहे भेदभाव’ पर चीन में इंटरनेट पर मुस्लिमों का असंतोष काफी खुलकर सामने आया है। पिछले कुछ वर्षों से शिनजियांग प्रांत अल्पसंख्यक उइगर समुदाय द्वारा की जा रही हिंसक घटनाओं से त्रस्त है। इन घटनाओं में सैकड़ों लोग मारे गए हैं।