इजरायल के पीएम के साथ ताज का दीदार करेंगे मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दूसरी बार ताज का दीदार करेंगे। उनके साथ होंगे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू। मुख्यमंत्री नेतन्याहू के स्वागत के लिए सोमवार की शाम को ही आगरा पहुंच गये। योगी और नेतन्याहू दोपहर तक साथ-साथ रहेंगे। इस दौरान दोनों के बीच नदियों के सफाई अभियान, सिंचाई की आधुनिक तकनीक, कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र की बेहतरी आदि विषयों पर भी बात होगी। दोपहर बाद मुख्यमंत्री लखनऊ लौट आएंगे।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा संग मंगलवार को दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल का दीदार करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया एयरपोर्ट पर अगवानी करने के बाद उनके सम्मान में लंच देंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम ही आगरा आ गए। वहीं, नेतन्याहू की यात्रा के चलते ताज सैलानियों के लिए सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगा।
आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। भ्रमण के बाद नेतन्याहू के सम्मान में मुख्यमंत्री द्वारा होटल अमर विलास में दोपहर भोज रखा गया है। ताजनगरी में सवा चार घंटे रुकने के बाद नेतन्याहू विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे।