आखिरी टी-20 में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे रैना
न्यूज़ गेटवे / मैन ऑफ द मैच’ रहे रैना/ केपटाउन /
भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। तीसरे टी-20 मैच में भले ही वह अर्धशतक लगाने से चूक गए हो, लेकिन उन्होंने टीम को एक ठोस शुरुआत देने का काम बखूबी किया। एक बार फिर रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रैना ने जूनियर डाला के पहले ही गेंद पर छक्का जड़ साफ कर दिया कि वो आक्रमक मानसिकता से साथ बल्लेबाजी करने उतरे हैं।
रैना ने कहा, ‘टी-20 में पहले छह ओवर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। ऐसे में अगर आप इन पहले छह ओवरों में तेजी से रन बना लेते हैं तो मैच पर आपकी पकड़ बन जाती है। इस दौरान बल्लेबाज अगर तेजी से रन बनाने में सफल नहीं रहता तो टीम मैच में पिछड़ जाती है। बल्लेबाजी के दौरान मुझे खुलकर खेलने की छूट थी और मैंने बस अपना काम किया।’ 27 गेंदों पर खेली 43 रनों की पारी खेलने वाले रैना ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इन्होंने सीरीज के दौरान मुझे खुलकर बल्लेबाजी करने की आजादी दी।