आइपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने सुरेश रैना

 आइपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने बैंगलोर के खिलाफ इतिहास रच दिया। आइपीएल के इतिहास में रैना ने वो कमाल कर दिया जो उनके पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था। रैना आइपीएल में 5000 रन बनाने के काफी करीब थे और उन्होंने आरसीबी के विरुद्ध बल्लेबाजी के दौरान इस खास उपलब्धि को हासिल कर ली और ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

 

IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने रैना

आइपीएल करियर के अपने 177वें मैच में सुरेश रैना ने अपने 5000 रन पूरे कर लिए। रैना ऐसा करने वाले आइपीएल इतिहास के पहले बल्लेबाज बने। आइपीएल में रैना ने अब तक खेले  अपने 177 मैचों में 34.51 की औसत से कुल 5004 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। हालांकि इस होड़ में कई बल्लेबाज उनके कुछ ही पीछे हैं लेकिन बाजी मारी रैना ने। आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज ये हैं। 

सुरेश रैना- 177 मैच- 5004 रन

विराट कोहली- 164 मैच- 4954 रन

रोहित शर्मा- 173 मैच- 4493 रन

Iगौतम गंभीर- 154 मैच- 4217 रन

रॉबिन उथप्पा- 165 मैच- 4086 रन

वर्ष 2019 के पहले मैच में रैना का प्रदर्शन

IPL 2019 यानी आइपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में रैना ने 19 रन की पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए ये रन बनाए। अपनी इस पारी में रैना ने तीन चौके लगाए। वो मोइन अली की गेंद पर शिवम दूबे के हाथों लपके गए। 

विराट बन सकते हैं आइपीए के दूसरे पांच हजारी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट के पास भी इस मैच में 5000 रन पूरा करने का मौका था लेकिन वो चूक गए। चेन्नई के खिलाफ विराट सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए लेकिन वो आइपीएल में 5000 रन पूरा करने से सिर्फ 46 रन दूर हैं। विराट कोहली ने अब तक IPL में 164 मैचों की 155 पारियों में कुल 4954 रन बनाए हैं। अगर विराट अगले मैच में इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वो आइपीएल में सबसे तेज गति से 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter