अयोध्या को संवारने के लिए सीएम ने दिया 133 करोड़

न्यूज़ गेटवे / दीपोत्सव / अयोध्या / 

अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 133 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का रामकथा पार्क में बटन दबाकर शिलान्यास किया। करीब 37.10 करोड़ की लागत से बंधा निर्माण के साथ इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा। भगवान श्रीराम के सरयू नदी में यहीं गुप्त होने से गुप्तारघाट का पौराणिक महत्व है। अन्य परियोजनाओं में रामकथा गैलरी व क्वीन हो मेमोरियल का विकास सात करोड़ 23 लाख रुपये से किया जाएगा। अयोध्या में नया बस स्टैंड साकेत पेट्रोल पंप के पास सात करोड़ चार लाख रुपये की लागत से बनेगा। 15 करोड़ 65 लाख रुपये से पुराने बस स्टैंड पर पार्किंग निर्माण का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया। इससे अयोध्या में वाहनों का दबाव घटेगा जो जाम से छुटकारा दिलाने में मददगार होगा।

दिगंबर अखाड़ा में दो करोड़ 75 लाख की लागत से बहुउद्देशीय हॉल निर्माण का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया। एक करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर यात्रियों के रुकने के लिए शरणालय निर्माण की परियोजना भी शिलान्यास का हिस्सा  है। पाटेश्वरी देवी मंदिर परिसर में सुलभ प्रसाधन एवं पार्किंग का निर्माण 27 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। 12 करोड़ चार लाख रुपये राम की पैड़ी के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे।  रेलवे स्टेशन पर पर्यटक सूचना केंद्र पांच लाख 38 हजार की लागत से बनेगा। नौ करोड़ 73 लाख की लागत से लक्ष्मण किला घाट का विकास सीएम के शिलान्यास में शामिल है। सीएम के शिलान्यास में पेडिस्ट्रियन स्ट्रीट चौक से अयोध्या हनुमानगढ़ी, कनक भवन व दशरथ भवन तक 11 करोड़ 24 लाख रुपये का निर्माण भी है।

झांकी में वनवास से अयोध्या आते भगवान राम, लक्ष्मण, माता जानकी, हनुमानजी के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ रही। साकेत महाविद्यालय से अयोध्या की ओर बढ़ते भगवान का चरण स्पर्श करने के बाद युवा, महिलाएं बच्चे व बड़े-बुजुर्ग भी सेल्फी लेने से नहीं चूके। साकेत महाविद्यालय से लेकर रामकथा पार्क तक यह सिलसिला अनवरत जारी रहा। कई बार तो सुरक्षाकर्मियों को भगवान को अपने घेरे में लेकर आगे बढ़ाना पड़ा।

झांकियों में भगवान के विविध रूपों को निहराने के लिए अयोध्यावासियों की उत्सुकता चरम पर दिखी। साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक करीब तीन किमी  मार्ग के दोनों ओर हाथ जोड़े खड़े लोग मुग्धता के भाव से भगवान के आगमन के इंतजार करते नजर आए। छतों पर कतारबद्ध खड़ी महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग, युवा  भगवान का इंतजार करते दिखे।

शोभायात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द की भी छटा बिखरी। मुस्लिम, सिख, ईसाई व बौद्ध धर्म के लोगों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सह संयोजक मुरारीदास, सैय्यद इरफान किछौछवी के नेतृत्व में यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। सिख समाज की ओर से जसवीर, मसीही मित्र मंच की ओर से डॉ. डीजे गोडिन, फादर डोनाल्ड डिसूजा व बौद्ध समाज की ओर से भंते क्षीरसागर के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter