अब हमारे लिए आगे मुश्किल रास्ता है : कोहली

Nagpur: India's Virat Kohli speaks at a press conference after a practise session at VCA stadium in Nagpur on Monday. PTI Photo (PTI3_14_2016_000204B)

न्यूज़ गेटवे / प्रभावशाली बॉलीवुड सेलेब्रिटी / पुणे /

 आइपीएल में शनिवार को महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दे दी। इससे पहले भी 25 अप्रैल को हुए मुकाबले में भी आरसीबी को अपने ही घर में सीएसके के हाथों पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ सीएसके अब प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब पहुंच गई है।

 महेंद्र सिंह धौनी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर मिली जीत का श्रेय अपने स्पिनरों रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह को दिया। धौनी ने कहा कि स्पिनरों को विकेट से ज्यादा टर्न नहीं मिल रही थी। मुझे लग रहा था कि यहां पर उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। तब भी हरभजन और जडेजा ने अच्छी गेंदबाजी की। जडेजा ने विराट को और हरभजन ने एबी डिविलियर्स का जल्दी विकेट लिया, जिससे हमें काफी मदद मिली।

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने क्षेत्ररक्षकों द्वारा छोड़े गए कैचों को हार का कारण बताया। कोहली ने कहा कि ड्वेन ब्रावो का पहले पार्थिव ने कैच छोड़ा। इसके बाद चहल ने उनका कैच टपका दिया। अगर यह कैच पकड़े जाते तो चेन्नई की टीम मुश्किल में आ सकती थी। यह एक नजदीकी मैच था, ऐसे में छोड़े कैच के बाद आप मदद की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

कोहली ने कहा कि यह हमारे लिए एक अच्छा दिन नहीं था। हमने बहुत जल्दी विकेट गंवा दिए, लेकिन ऐसा ही इस खेल में होता है। विकेट काफी धीमा खेला रहा था। हमने सीएसके के लिए यहां पर रन बनाना मुश्किल कर दिया था। लड़कों ने अच्छा खेला। हम जीतना चाहते थे, लेकिन धौनी ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह जीत के हकदार थे। हमें पता है कि अब हमारे लिए आगे मुश्किल रास्ता है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter