अपोलो के विशेषज्ञ चिकित्सक ने गुवाहाटी प्रेस क्लब में दी मुफ्त चिकित्सा सेवा
सत्य नारायण मिश्र / न्यूज़ गेटवे / बंगाल पर्ची का खेल / गुवाहाटी
अपोलो हॉस्पिटल्स के वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रबीन सइकिया इस शनिवार गुवाहाटी प्रेस क्लब (जीपीसी) के अतिथि ओपीडी चिकित्सक रहे। उन्होंने जीपीसी के कुल 30 सदस्य पत्रकारों और उनके परिजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया।
डॉ. सइकिया के साथ अपोलो हॉस्पिटल्स की चार नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान गुवाहाटी प्रेस क्लब से जुड़े सदस्यों और उनके परिजनों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर और हॉर्ट व अन्य संबंधित लक्षणों पर विशेषज्ञ चिकित्सक ने अपना चिकित्सकीय परामर्श दिया। पत्रकारों के कद और वजन की माप-तौल भी की गई।
इस दौरान कुछ सदस्यों को उन्होंने पिछले स्वास्थ्य परीक्षण संबंधी चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर योग्य परामर्श दिया। पिछले एक साल से अधिक समय से गुवाहाटी प्रेस क्लब के सचिव नव ठाकुरिया के विशेष प्रयास से हर सप्ताह एन इवनिंग विथ ए डॉक्टर श्रृंखला का आयोजन होता आ रहा है। इस बार अपोलो हॉस्पिटल्स गुवाहाटी के सौजन्य से यह आयोजन हुआ। अपोलो हॉस्पिटल्स की नर्स लुअंग्लेइमा अथोक्पम, लेइसांग्थेम ईश्वोरचंद्र सिंह व इमोन दत्ता के अलावा संतोष राय और जनसंपर्क अधिकारी रश्मिता शर्मा ने इस संक्षिप्त शिविर को संचालित करने में सहायता दी।
अब तक हुए विभिन्न सांध्य चिकित्सा शिविरों में गुवाहाटी में संचालित तकरीबन 18 जाने-माने हॉस्पिटलों के अलावा चेन्नई और नई दिल्ली-एनसीआर में संचालित कुछ प्रतिष्ठित अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक गुवाहाटी प्रेस क्लब में अपनी निःशुल्क सेवाएं दे चुके हैं।