हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017ः तीन पीढि़यों के साथ कांग्रेस के कार्यो का हिसाब दें राहुल बाबा : अमित शाह

MUMBAI, INDIA - JANUARY 2: BJP leader Amit Shah interacts with the media during a press conference held at Gaware Club on January 2, 2015 in Mumbai, India. Shah is also likely to discuss the problems within the government with ministers engaging in the game of one-upmanship. (Photo by Anshuman Poyrekar/Hindustan Times via Getty Images)

न्यूज़ गेटवे / हिमाचल विधानसभा चुनाव 2017 / शिमला /

जेएनएन, शिमला। जनता को विचार करना चाहिए कि कांग्रेस ने दूसरे नेताओं की परछाई को काफी बड़ा दिखाने के लिए सरदार पटेल को हाशिये पर धकेल दिया। पटेल को भुलाना कांग्रेस का षड्यंत्र था। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह बात मंगलवार को शिमला स्थित चौड़ा मैदान में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दौड़ के दौरान कही।

शाह ने कहा कि सरदार पटेल का आजाद भारत में योगदान सबसे चुनौतीपूर्ण था। तीन पीढि़यों के बाद भाजपा ने पटेल का सम्मान बहाल करने के लिए उनका जन्मदिवस एकता दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए सरदार पटेल की जयंती मनाने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र है कि एक खानदान विशेष को छोड़ दें तो दूसरे राष्ट्रभक्तों की उपेक्षा होती रही है। इसी प्रकार के सम्मान के हकदार बाबा भीमराव अंबेडकर रहे हैं लेकिन उनकी भी उपेक्षा होती रही। अंबेडकर का सम्मान मोदी सरकार ने बहाल किया है।

अमित शाह ने कहा कि गांधी परिवार की तीन पीढि़यों ने देश में राज किया, लेकिन विकास की दृष्टि से जो काम होने चाहिए थे, वे नहीं हो पाए। हजारों करोड़ रुपये के घोटाले करने वाली कांग्रेस सरकार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किस मुंह से मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं। हिसाब तो अब राहुल बाबा को अपनी तीन पीढि़यों के साथ प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यो का देना होगा।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter