गुरुग्राम के स्कूल में एक बच्चे की जघन्य हत्या
न्यूज़ गेटवे / दिल्ली-एन सी आर / गुरुग्राम
साइबर सिटी के नाम से मशहूर हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को भरोसे का कत्ल का वाकया सामने आया है। ऊंची-ऊंची इमारतों और दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियों के दफ्तर वाले इस शहर के एक बड़े स्कूल में एक बच्चे की जघन्य हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी स्कूल का एक बस कंडक्टर निकला। मृतक प्रद्युम्न रोज सुबह मुस्कुराते हुए स्कूल के लिए रवाना होता था। हर रोज सुबह प्रद्युम्न के मां-बाप अपने बेटे को इस इत्मीनान के साथ स्कूल भेजते थे कि स्कूल में उनका बच्चा सुरक्षित होगा, लेकिन रक्षक ही भक्षक निकला।
हैवान बस कंडक्टर अशोक ने 7 वर्षीय बच्चे के साथ जोर-जबर्दस्ती की कोशिश की थी, लेकिन जब बच्चे ने शोर मचा दिया तो उसने बड़ी ही निर्ममता के साथ उसकी हत्या कर दी। हत्यारे कंडक्टर ने एक घर का चिराग बुझा दिया। उसकी हैवानियत ने प्रद्युम्न के मां-बाप को ताउम्र सालने वाला एक दर्द दे दिया। भोंडसी स्थित रायन इंटरनैशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र प्रद्युम्न का शव टॉइलट में मिला था। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। स्कूल स्टाफ से पूछताछ के बाद बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुग्राम पुलिस के डीसीपी ने बताया कि कंडक्टर ने बच्चे के साथ जोर-जबर्दस्ती की कोशिश की थी। जब बच्चे ने अलार्म बजा दी तो कंडक्टर ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी पिछले 6-8 महीने से यहां काम कर रहा था। जब वह टॉइलट में गया तब उसने वहां बच्चे को देखा। उसके पास चाकू भी था।