साक्षी महाराज अपने बयान से पलटे

नई दिल्ली / गुरमीत राम रहीम पर कोर्ट का फैसला आने के बाद उन्नाव से बीजेपी के विवादस्पद बयान देने में माहिर सांसद साक्षी महाराज ने कल जो बयान दिया था उससे अब वे पूरी तरह पलट गए है अपने कल के बयान को सिरे खारिज करते हुए कहा मैं अदालत का सम्मान करता हूं और मैंने कोई भी बयान नहीं दिया है। आखिर मैं राम रहीम को क्यों बचाऊंगा।

सांसद साक्षी महाराज ने अपने विवादित बयान से पूरी तरह पलटी खाते हुए कहा कि उन्होंने राम रहीम के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया था। वो आगे बोले कि उन्होंने कल भी कहा था कि वो कोर्ट का सम्मान करते हैं और उसका निर्णय ही अंतिम निर्णय है।


उन्होंने कहा कि वो कौन होते हैं राम रहीम को बचाने वाले। न उन्होंने बाबा राम रहीम को बचाने की बात कल कही थी न आज कही है। लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा था कि जब करोड़ो लोग चिल्ला रहे हैं तो इस मामले को थोड़ा सा टालना चाहिए और बात सुन करके उसके बाद निर्णय करना चाहिए। पूरी तैयारी पहले से होनी चाहिए। कितनी जानें चली गई ये कोई छोटी बात नहीं है अरबों का नुकसान हो गया।

उल्लेखनीय है की राम रहीम क दोषी ठहरने के बाद भड़की हिंसा के बाद विवादस्पद बयान देने वाले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंसा के लिए कोर्ट को जिम्मेदार बताते हुए साक्षी महाराज ने कहा था, ‘एक आदमी शिकायत कर रहा है उसकी बात सुनी जा रही है लेकिन करोड़ों लोग जिसे भगवान मान रहे हैं और उसके लिए जान देने को भी तैयार हैं। हाईकोर्ट को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर इससे भी बड़ी घटनाएं होती हैं तो उसके लिए सिर्फ डेरा के लोग जिम्मेदार नहीं होंगे बल्कि न्यायालय भी जिम्मेदार होगा।’ उन्होंने ये भी कहा था की ‘जब किसी आदमी की अस्मिता खतरे में होती है तो फिर करो या मरो का रास्ता अपनाना पड़ता है।’

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter