विदेशी मुद्रा भंडार 414.78 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

न्यूज़ गेटवे / विदेशी मुद्रा भंडार / मुंबई  /

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार छठे सप्ताह तेजी दर्ज की गई और 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह में यह 95.91 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथविदेशी मुद्रा भंडार 414.78 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। इससे पहले 12 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 2.70 अरब डॉलर बढ़कर यह 413.83 अरब डॉलर पर रहा था।

रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, 19 जनवरी को समाप्त सप्ताह के विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 93.46 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 390.77 अरब डॉलर पर पहुँच गया। स्वर्ण भंडार 20.42 अरब डॉलर पर स्थिर रहा। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि भी 1.41 करोड़ डॉलर बढ़कर सप्ताहांत पर 2.06 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 1.04 करोड़ डॉलर बढ़कर 1.53 अरब डॉलर पर रहा।

मुंबई . 28 जनवरी.वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter