लालू की रैली में न सोनिया न माया !
नई दिल्ली / पटना के गांधी मैदान में 27 अगस्त को लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में होने वाली रैली में बीएसपी की मुखिया मायावती ने ना कर दिया है इधर ये भी खबर है की शायद राहुल भी इस रैली में न आये बीएसपी के इस कदम से लालू प्रसाद द्वारा विपक्षी दलों को एक करने की मुहिम को झटका लगा है। पहले ऐसी खबर थी कि ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली में मायावती हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन अब बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र बतौर पार्टी प्रतिनिधि के रूप में हिस्सा लेंगे। पर मायावती ने खुद घोषणा कर दी है कि पार्टी इस रैली में मंच साझा नहीं करेगी।
मायावती ने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘बीएसपी पटना की रैली में हिस्सा नहीं लेगी। आरजेडी को पहले ही बता दिया गया है कि बीएसपी तभी मंच साझा करेगी जब उसे बताया जाएगा कि कौन सी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी।’
इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा था थी कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मायावती रैली में नहीं आएंगी। हालांकि, कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद और सी.पी.जोशी को रैली में भेजा जाएगा। , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यसभा सांसद शरद यादव के भी इस रैली में शामिल होने की खबर है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीएसपी के ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर जारी किया गया था जिसमें सामाजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष से एक होने की अपील की गई थी। इस पोस्टर में मायावती के अलावा अखिलेश यादव, आरजेडी तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और जेडीयू में बागी तेवर अपना चुके शरद यादव की तस्वीर शामिल थी। बताया जा रहा है कि मायावती ने इस पर आपत्ति जाहिर की और यहां तक कहा कि इस ट्विटर हैंडल से उनका और उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है जिसके बाद यह अकाउंट बंद कर दिया गया है।