रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया
नई दिल्ली। भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में अपने वनडे करियर का 12वां शतक लगाया। रोहित ने भारतीय टीम के लिए ये पारी मुश्किल वक्त में खेला। हालांकि टीम को जीत के लिए आसान लक्ष्य मिला था लेकिन भारतीय टीम के चार विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए। इसके बाद रोहित ने धौनी के साथ मिलकर भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की।
118 गेंदों पर पूरा किया शतक
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक पूरा किया। अपने शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 118 गेेंदों का सामना किया। अपनी 100 रन की पारी में उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 84.61 का रहा। रोहित ने दूसरे वनडे में भी श्रीलंका के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी।
श्रीलंका में पहला वनडे शतक
रोहित शर्मा ने श्रीलंका की धरती पर अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका में कुल 23 वनडे मैच खेले थे लेकिन इन मैचों में वो एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं रहे थे।
रोहित और धौनी की शानदार साझेदारी
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी ने छठे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की और 157 रन बनाए। इन दोनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में जीत हासिल की और पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल की।