मोदी का मेक इन इंडिया और ट्रंप का अमेरिका फर्स्ट एक जैसा : इवांका ट्रंप

न्यूज़ गेटवे /  इवांका ट्रंप / नई दिल्ली /

हैदराबाद में होने जा रहे तीन दिवसीय भारत-अमेरिका ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप 2017 में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती का साक्षी है। इवांका ने आगे कहा कि अमेरिका का भारत दोस्त और बड़ा साझीदार है। शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इवांका 28 नवंबर को हैदराबाद पहुंच रही हैं जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

अमेरिका की तरफ से सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे उद्यमियों की अगुवाई खुद इवांका ट्रंप करेंगी, जिसमें वे “सबसे पहले महिला, सबके लिए समृद्धि” विषय पर अपनी चर्चा केन्द्रित करेंगी। इसके साथ ही, महिला उद्यमियों की मदद और वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर भी चर्चा की जाएगी। इवांका ने कहा कि यह शिखर सम्मेलन प्रशासन के संकल्प के सिद्धांत को दर्शाता है कि जब महिलाएं आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होंगी तभी देश और उनका समुदाय आगे बढ़ेगा।

 

इवांका ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिका फर्स्ट और मोदी सरकार का मेक इन इंडिया न तो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है और न ही एक-दूसरे का विरोधी। उन्होंने कहा- ‘अमेरिका फर्स्ट बाकी दुनिया से कट जाने की शर्त पर नहीं है। ज्यादातर सरकारें अपने नागरिकों को प्राथमिकता देती हैं, लेकिन ऐसा खुद तक सिमट कर नहीं किया जाता।’ उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन भारत के साथ मजबूत रिश्ते और आपसी सहयोग में विश्वास रखता है ताकि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था बढ़े।

36 वर्षीय इवांका ट्रंप ने आगे कहा कि वह अपनी यात्रा को लेकर काफी आशान्वित हैं। उन्होंने कहा- इस सहयोग का लक्ष्य आर्थिक और सुरक्षा साझेदारी को और बढ़ाना है। हैदराबाद में इवांका दो पैनलों में शिरकत करेंगी। प्लेनरी सेशन में – ‘बी द चेंज वीमेन्स इंटरप्रेन्युअरियल लीडरशिप’ विषय पर चर्चा होगी और बुधवार की सुबह- ‘वी कैन डू इट। इन्नोवेशन इन वर्कफोर्स डेवलपमेंट एंड स्किल्स ट्रेनिंग’ पर ब्रेक आउट सेशन के दौरान चर्चा होगी। ऐसा माना जा रहा है कि इवांका अपने भारत दौरे में यहां के पर्यटन स्थलों का भी दौरा करेंगी।

ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट के आठवें एडिशन का आयोजन अमेरिका की साझेदारी के साथ नीति आयोग की तरफ से किया जा रहा है। तीन दिवसीय इस शिखर सम्मेलन में 170 देशों के 1500 उद्यमी हिस्सा लेंगे। इसमें अमेरिका से करीब साढ़े तीन सौ लोग हिस्सा लेंगे, जिनमें सबसे बड़ी तादाद भारतीय अमेरिकियों की होगी।

ग्लोबल एंटरप्रन्योरशिप समिट 2017 में 52.5 प्रतिशत महिलाएं बतौर उद्यमशील, निवेशक और इको सिस्टम सपोर्टर के तौर पर प्रतिनिधित्व करेंगी। हालांकि, अफगानिस्तान, सऊदी अरब और इजरायल समेत दस देशों के प्रतिनिधि महिला प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter