मुंबई ने पहली बार भारत में हुए एनबीए मैच की मेजबानी की
अमेरिका की मशहूर बास्केटबॉल लीग NBA की भारत में धमक हो चुकी है। देश में पहली बार इसका आयोजन किया गया। मुंबई में शुक्रवार से शुरू हुए इन मुकाबलों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमकर समर्थन मिल रहा है।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री ने इस खेल को भारत-अमेरिका संबंधों के लिए ऐतिहासिक बताया।प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘कल भारत-अमेरिका संबंधों और भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक दिन था। मुंबई ने पहली बार भारत में हुए एनबीए मैच की मेजबानी की। इंडियाना पेसर्स और सैक्रामेंटो किंग्स के बीच हुआ मैच खेल प्रेमियों के लिए सौगात था। दोनों टीमों को इस दिलचस्प मुकाबले के लिए बधाई।’ पीएम ने इस ट्वीट में एनबीएइंडियागेम्स को हैश टैग भी किया।
पीएम मोदी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया, ‘बास्केटबॉल हमारे युवाओं में बेहद लोकप्रिय है। एनबीए मैचों ने खेलों में इस खेल की महान कड़ी जोड़ने के लिए यहां मंच तैयार कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि अब ज्यादा से ज्यादा युवा बास्केटबॉल खेलेंगे और इस खेल के जरिए फिट इंडिया मूवमेंट (अभियान) में योगदान निभाएंगे।’
नरेंद्र मोदी ने एनबीए को एक खास संदेश लिखकर इस खेल से फिट इंडिया मूवमेंट में सहयोग मिलने की बात कही। बता दें कि देश के युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की है। इस मुहिम के तहत देश के लोगों को फिट रहने के नजरिए से आउटडोर खेल खेलने के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।
देश में पहली बार मुंबई में एनबीए के मैच हुए। दोनों मैच एनबीए की दो टीमें सैक्रामेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच खेले गए। शुक्रवार को पहले मैच में जहां इंडियाना पेसर्स सैक्रामेंटो किंग्स को 1 अंक के अंतर से मात दी तो शनिवार को हुए दूसरे मुकाबले में उसे 130-106 से जीत मिली।
अब नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) का आगामी सत्र 22 अक्टूबर से शुरू होगा। पेसर्स की तरफ से एलाइज जानसन ने 17 अंक, जकार सैम्पसन ने 15 अंक, माइल्स टर्नर ने 12 अंक, जेरेमी लैंब ने 11 अंक तथा एडमंड समर और डोमनटेस सबोनिस ने दस दस अंक बनाए। मैच के दौरान एनएससीआई डोम स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था।