ममता का आरोप- PM और शाह के इशारों पर NSA डोभाल दे रहे हैं सीबीआई को ऑर्डर

धरने पर बैठीं ममता ने एलान किया कि सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य भर में बड़े पैमाने पर केंद्र की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन करेंगे। पुलिस आयुक्त के घर से निकलने के बाद ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही धमकी दी थी और आज सीबीआई उसे पूरा करने के लिए सक्रिय हो गई।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करा रहे हैं. सीबीआई को डोभाल ही निर्देश दे रहे हैं. ममता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, पीएम मोदी और शाह के इशारे पर यह काम कर रहे हैं।

मोदी पश्चिम बंगाल सरकार का तख्तापलट करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने तमाम केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों से केंद्र के रवैये के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को केंद्र से नहीं हटाया तो देश नहीं बचेगा।

साथ ही बनर्जी ने कहा, उन्होंने (पीएम) सीबीआई अधिकारियों को बुलाया और कहा कि ‘कुछ तो करो, कुछ तो करो’. भाजपा एक चोर पार्टी है, हम नहीं. चिट फंड के नाम पर वह जो चाहते हैं वही कर रहे हैं. हम वह हैं जिन्होंने चिट फंड के मालिकों को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर राव ने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस सहयोग नहीं कर रही है, इसलिए सोमवार को हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे।



पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा अगर कोई सुबूत है तो साथ लेकर आए। उन्होंने सवाल किया कि उनकी पार्टी के तमाम सांसदों को तो चिटफंड कंपनियों से पैसे या उपहार लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, लेकिन इसी मामले में बाबुल सुप्रियो समेत भाजपा के कई नेताओं को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter