भूटान के राजा जिग्मे खेसर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाक़ात

न्यूज़ गेटवे / राष्ट्रपति  से  मुलाक़ात / नई दिल्ली / 

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने आज भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। भूटान के राजा के साथ उनकी रानी और भूटान के रॉयल प्रिंस भी भारत दौरे पर आये हैं।

राष्ट्रपति कोबिंद ने भूटान नरेश और उनकी पत्नी का कोरोनेशन डे की सालगिरह के मौके पर स्वागत किया गया। राष्ट्रपति ने भूटान के रॉयल प्रिंस को भारत दौरे पर लाने के लिए भूटान नरेश को धन्यवाद किया और भूटान के राजा के शासनकाल के पहले दशक के सफल समापन पर भूटान की राजशाही की तारीफ की। उनके मुताबिक भारत, भूटान के तेज विकास को देखकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि भूटान ने विकास के साथ अपनी संस्कृति और पर्यावरण को संरक्षित रखा, जो सराहनीय है। राष्ट्रपति कोबिंद ने संसाधनों, अध्ययनों आदि क्षेत्रों में भूटान को सहयोग जारी रखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के रिश्ते विशेष हैं। दोनों देशों के रिश्ते पूरी तरह से विश्वास और समझौतों पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि भारत और भूटान के रिश्तों से पड़ोसी देशों को सीख लेनी चाहिए। राष्ट्रपति कोबिंद ने कहा कि भारत और भूटान की साझा सुरक्षा चिंताए हैं। उन्होंने डोकलाम विवाद में भूटान के राजा की सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डोकलाम विवाद पर दोनों देश साथ खड़े हुये, वो दोनों देशों की गहरी दोस्ती का गवाह हैपहले भूटान नरेश ने भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter