बराक ओबामा का ये सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ट्वीट
वॉशिंगटन / न्यूयॉर्क के शॉर्ट्सविल में हुई हिंसा पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला को याद करते हुए जो ट्वीट किया था, वह अब तक का सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट बन गया है और उसे 28 लाख से अधिक लोगों ने पसंद किया है।
ट्वीट में कहा गया है, ‘त्वचा के रंग, पृष्ठभूमि या धर्म की वजह से कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे से नफरत ले कर पैदा नहीं होता।’ शनिवार को पोस्ट किए गए इस ट्वीट के साथ 56 वर्षीय ओबामा की एक तस्वीर भी है जिसमें वह अलग अलग जाति तथा नस्लों वाले बच्चों की एक खिड़की की ओर देख रहे हैं। सिलिकॉन वैली स्थित सोशल मीडिया कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘बराक ओबामा का यह ट्वीट अब तक का सर्वाधिक पसंदीदा ट्वीट बन गया है।’
इस ट्वीट को सोशल मीडिया के 28 लाख से अधिक यूजर्स ने पसंद किया और इसे 12 लाख से अधिक बार रीट्वीट किया गया। कंपनी के बयान में कहा गया है। यह ट्वीट अब तक के सर्वाधिक रीट्वीट के मामले में पांचवे स्थान पर है।