फेसबुक के तिलिस्म से बचिए , ताकि आपका डेटा न हो सके एक्सेस
न्यूज़ गेटवे / तिलिस्म से बचिए / नई दिल्ली /
जानिए इतिहास में आपका जुड़वां कौन है? आपका व्यक्तित्व किस अंडरवर्ल्ड डॉन से मिलता है? जानिए कौन आपसे बेहद प्यार करता है? इस तरह के सवाल अचानक से आपके फेसबुक होम पर दिखाई देने लगते हैं। ये सवाल ऐसे कि आपका मन कर ही जाता है जवाब जानने को। यही लालच आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है, आपकी सुरक्षा में सेंध लगा सकता है। तो तौबा करिए कि अब से आप इन सवालों के मोह में नहीं फंसेंगे। अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को गंभीरता से लेंगे, ताकि आपका डेटा न हो सके एक्सेस।
फेसबुक पर कई बार ऐसा संदेश आया कि आप अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों की मूवी बना लें। एक बार नेमटेस्ट.कॉम की तरफ से लिखा गया कि हमने आपकी खूबसूरत यादों की एक फिल्म बनाई है, आपने अपनी जिंदगी क्या खूब जी है। अपने सबसे खूबसूरत पलों को यहां देंखे। यहां क्लिक करें। करोड़ों यूजर्स ने इस पर क्लिक कर अपने उन सुंदर फोटोग्राफ्स का वीडियो देखा जो उन्होंने कभी अपनी वॉल पर शेयर किया था। लेकिन आज वे अजीब दुविधा में हैं कि उन्होंने गलत तो नहीं किया। एचआर प्रोफेशनल हरप्रीत कहती हैं कि मैं भी इस झांसे में आई थी, पर मुझे डर है कि कहीं मेरा डेटा चोरी तो नहीं हुआ है?
जिन फेसबुक लवर्स का पूरा-पूरा दिन फेसबुक पर गुजरता था वे भी थोड़ा डर गए हैं। फेसबुक ने सभी के भरोसे को ठेस पहुंचाई है। ‘जानिए जन्म तारीख के मुताबिक आपका व्यक्तित्व कैसा है?’ हर किसी को अपनी पर्सनैलिटी का अंदाजा है लेकिन फिर भी मजे के लिए ही सही। कौन सी मेहनत लग रही है। कुछ अच्छा आएगा तो शेयर होगा और ढेर सारे लाइक्स मिलेंगे। यही शौक सोशल साइट पर घूमने वाले लोगों को मार गया।
आप स्वर्ग में जाएंगे या नर्क में? एक तरफ शैतान तो एक तरफ संत, बीच में बड़ा सा प्रश्नचिन्ह। जो लोग नहीं मानते स्वर्ग या नर्क, जो मानते हैं कि जो कुछ है वह इसी जीवन में है। स्वर्ग भी यहीं और नर्क भी यहीं, वे भी लालायित हो गए कि जरा देंखूं तो सही कि मुझे क्या हासिल होगा? बस मार दिया क्लिक। अब जब ऐसा लग रहा है कि शायद इन सवालों का जवाब तलाशने की गलती से ही पर्सनल डेटा में सेंध लगाई जा रही है। तो संशय के बादल गहरा रहे हैं। कोई फेसबुक डिलीट कर रहा है तो किसी ने अपना अकाउंट सस्पेंड कर दिया है, लेकिन अब क्या हो सकता है, जो चोरी होना था वह तो हो गया। हां, अब अलर्ट रहने की जरूरत तो है।
‘जानिए बूढ़े होने पर आप किस सेलिब्रिटी जैसे दिखेंगे?’ आप तो अनुमान लगा नहीं सकते कि जब आपकी उम्र बढ़ जाएगी तो आपकी सूरत कैसी दिखेगी, लेकिन हां फेसबुक ने जरूर आपको खुद को बुजुर्ग सेलिब्रिटी के रूप में देखने या कहिए कि ऐसी हसरत पालने का मौका दे दिया। इस प्रकार के दिलचस्प सवालों ने यूजर्स को माउस दबाने पर मजबूर किया है। इसी तरह ‘कौन सा हीरो या हीरोइन आपके चेहरे से मेल खाता है?’ अपने फेसकट वाले सेलिब्रिटी को फेसबुक पर देखने के लोभ से कोई नहीं बच सका।