प्रधानमंत्री ने फिर कहा सर्वानंद सबका आनंद

सत्य नारायण मिश्र  / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम / गुवाहाटी

एडवांटेज असम-वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बेहतरीन आयोजन से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा उसकी टीम की जमकर सराहना की।

देश-विदेश से आए हजारों मेहमानों को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा-वे पहले भी कहते रहे हैं सर्वानंद का मतलब है सबका आनंद। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री सोनेवाल को बधाई दी कि उन्होंने बहुत ही कम समय में असम में व्यापार के अनुकूल और विकास के अनुकूल वातावरण बनाने का काम किया। यही नहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ भी असम सरकार ने सख्त फैसले लिए हैं।

असम सरकार उद्योगों को लगाने के लिए, पर्यटन बढ़ाने के लिए टैक्स इंसेटिव्स भी दे रही हैं। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार की इस बात के लिए भी प्रशंसा की कि वो गुवाहाटी को आसियान देशों के साथ व्यापार के लिए एक बिजनस हब के तौर पर विकसित कर रही है। गुवाहाटी को स्मार्ट सिटी के तौर पर भी विकसित किया जा रहा है।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter