देश की साख सुधरने से शेयर बाजार में भी आया उफान
न्यूज़ गेटवे / देश की साख / नई दिल्ली /
अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज की ओर से भारत की रेटिंग में सुधार ने शुक्रवार को दलाल स्ट्रीट को झूमने का मौका दिया। फाइनेंशियल और मेटदेश की साखल शेयरों में तेजी के दम पर प्रमुख शेयर बाजारों ने बड़ी छलांग लगाई। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 235.98 अंक की बढ़त लेकर 33342.80 पर बंद हुआ। बीते दिन इसमें 346 अंक की तेजी आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 68.85 अंक बढ़कर 10283.60 पर पहुंच गया।रेटिंग में सुधार की खबरों से बाजार तेजी लेकर खुला। एक समय इसने 414 अंक की बढ़त ले ली। हालांकि बाद में निवेशकों की मुनाफावसूली से इस तेजी पर ब्रेक लग गया। पिछले दो सत्रों में आई तेजी के दम पर बाजार साप्ताहिक आधार पर 28.24 अंक की बढ़त लेने में सफल रहा। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 371 अंक की गिरावट आई थी। वहीं, बीते हफ्ते 131 अंक का नुकसान उठाने वाला निफ्टी इस हफ्ते भी 38.15 गिरकर बंद हुआ। बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कार्तिकराज लक्ष्मणन ने कहा, ‘रेटिंग में सुधार भारत के लिए एक सकारात्मक बदलाव है। इससे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) आकर्षित करना संभव होगा।’
शेयर बाजार में तेजी के साथ रुपया भी डॉलर की तुलना में मजबूत हुआ है। प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी रही। यूरोपीय बाजार भी बढ़त पर खुले। इस दिन बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई। आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआइ के शेयरों में 1.86 फीसद तक की तेजी आई। आइटी और टेक्नोलॉजी सेक्टर के अतिरिक्त सभी सेक्टरों में बढ़त में रहे। 2.64 फीसद की तेजी के साथ सिप्ला सेंसेक्स की टॉप गेनर रही। इस दिन सेंसेक्स के 22 शेयर बढ़त में रहे।
भारत की रेटिंग सुधरने का असर रुपये पर भी दिखाई दिया। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे मजबूत हो गया। इस दिन डॉलर 65.02 रुपये पर बंद हुआ। पिछले छह हफ्ते में डॉलर के मुकाबले यह रुपया की एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। दिन के कारोबार में यह 64.60 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया था। अन्य ग्लोबल मुद्राओं की तुलना में रुपये की स्थिति मिलीजुली रही।