थप्पड़ मारने वाले छात्रों को पाथवेज स्कूल ने किया निलंबित
न्यूज़ गेटवे / दिल्ली-एन सी आर/ नोएडा /
पाथवेज स्कूल में सहपाठी को थप्पड़ मारने वाले छात्र को एक माह के लिए स्कूल से निलंबित कर दिया है। वहीं इस घटना में शामिल दो अन्य छात्रों को दो सप्ताह के लिए निलंबित किया गया है। दोषी छात्रों ने शुक्रवार को सार्वजनिक माफी भी मांगी।
सोशल मीडिया पर थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद पाथवेज स्कूल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच की। उसके बाद आरोपी और पीड़ित छात्र के माता-पिता को स्कूल बुलाकर पूरे मामले से अवगत कराया गया। दोषी छात्रों को स्कूल से निलंबित कर दिया गया। साथ ही उन्हें सभी के सामने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा गया। दोषी छात्रों ने पीड़ित छात्र व उनके परिजन को माफीनामा भी लिखा है।
घटना के बाद से पीडि़त छात्र बेहद डरा हुआ है। थप्पड़ की वजह से उसके कान में चोट लगी है। शुक्रवार को वह स्कूल नहीं पहुंचा। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि पीड़ित छात्र के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया। कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा।
पाथवेज स्कूल में शुक्रवार को मिडिल व सीनियर स्कूल के छात्रों की विशेष असेंबली बुलाई गई। इसमें सभी छात्रों को घटना की जानकारी दी गई और भविष्य में इस तरह की किसी घटना में शामिल न होने की हिदायत दी गई। असेंबली में घटना के दोषी छात्र भी मौजूद थे और उन्होंने सभी छात्रों के सामने अपनी गलती मानी और माफी भी मांगी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर पाथवेज स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में पांच छात्र स्कूल के वॉशरूम में खड़े दिख रहे हैं। एक छात्र स्नैपचैट स्टोरी के लिए मोबाइल से वीडियो बना रहा है। वहीं तीन छात्र अपने एक साथी को दूसरे छात्र को थप्पड़ मारने के लिए उकसाते हैं। इसके बाद वह जोरदार थप्पड़ मारता है। थप्पड़ लगने के बाद पीड़ित छात्र लगभग गिरते-गिरते बचता है। वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं।
स्कूलों में होने वाली मारपीट की घटनाओं को लेकर सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करें। नोएडा स्थित जिस स्कूल से मामला सामने आया है, उसके प्रधानाचार्य को भी नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।