डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका ने सीईओ अलेक्जेंडर निक्स सस्पेंड

न्यूज़ गेटवे / अलेक्जेंडर निक्स सस्पेंड/ नई दिल्ली /

कैंब्रिज एनालिटिका  ने मंगलवार को अपने चीफ एक्जीक्यूटिव अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया है। कैंब्रिज एनालिटिका वहीं कंपनी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के 2016 चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग कर रही थी। कंपनी पर फेसबुक के पांच करोड़ सदस्यों से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है।

कंपनी ने ये फैसला ब्रिटिश चैनल 4 न्यूज की एक रिपोर्ट के बाद लिया है। अपने चीफ एक्जीक्यूटिव को संस्पेड करते हुए कंपनी ने जारी बयान में कहा कि बोर्ड की नजर में निक्स का बयान चैनल 4 द्वारा चोरी से रिकॉर्ड किया गया है और अन्य आरोप फर्म के ऑपरेशन और वैल्यू को प्रदर्शित नहीं करते हैं। निक्स को सस्पेंड करने के पीछे इस घटना को लेकर हमारी गंभीरता है।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल की ओर से जारी वीडियो में निक्स एक होटल बार में बैठे नजर आ रहे हैं और एक क्लाइंट को सलाह दे रहे हैं, जो उनके पास विदेशी चुनाव में मदद के लिए पहुंचा है। निक्स उसे सलाह देने है कि कंपनी चुनाव से पहले विपक्ष उम्मीदवार के पास एक खूबसूरत महिला को भेजती है और उनका वीडियो टेप कर लेती है। या फिर हम किसी अमीर लैंड डेवलपर को भेजते हैं, जो उन्हें पैसे ऑफर करता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कई जानकारियां हैं।

बता दें कि यूरोपीय संघ  ने मंगलावार को सूचनाओं की चोरी के मामले में फेसबुक के खिलाफ जांच तेज करने की वकालत की। ब्रिटेन ने भी इस मामले में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग  से सपष्टीकरण की मांग की है।

संघ की न्याय आयुक्त वेरा जोउरोवा ने अमेरिका के इस सप्ताह के दौरे में फेसबुक से स्पष्टी करण की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मार्क जुकरबर्ग कब यह बताने जा रहे हैं कि हमारी सूचनाओं के साथ क्या हुआ? सूचनाओं की चोरी शर्मनाक है। यूरोपीय संसद को निश्चित ही जांच शुरू करनी चाहिए। मैं आपको इसकी प्रगति की जानकारी देता रहूंगा।’ ब्रिटेन के सांसदों ने भी कल इस मामले में मार्क जुकरबर्ग से संसदीय समिति के सामने सफाई पेश करने को कहा था।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter