ट्रंप के विरोध में पूरे अमेरिका में महिलाओं ने निकाला जुलूस

न्यूयॉर्क, 21 जनवरी ()। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के एक साल बाद उनके विरोध में आहूत दूसरे महिला मार्च में अमेरिका भर में प्रदर्शनकारी ट्रंप विरोधी तख्तियों के साथ सड़कों पर आ गए। लोगों ने ड्रम बजाकर और गुलाबी रंग की टोपी पहनकर राष्ट्रपति के प्रति अपनी खिलाफत का इजहार किया। वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, शिकागो, डेनवर, बोस्टन, लॉस एंजिलिस और देश के अन्य शहरों में हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर आ गए। पिछले साल 20 जनवरी को ही ट्रंप ने राष्ट्रपति का पदभार संभाला था।

प्रदर्शनकारियों ने फाइट लाइक अ गर्ल और अ वुमेन प्लेस इज इन व्हाइट हाउस और इलेक्ट अ क्लाउन, एक्स्पेक्ट अ सर्कस जैसे नारे लगाए। लॉस एंजिलिस के मेयर ने कहा कि शहर में करीब पांच लाख लोग सड़कों पर उतरे जबकि न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक शहर में करीब दो लाख लोगों ने प्रदर्शन किया।

वेबवार्ता

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter