हत्याकांड: गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, सीएम सिद्धारमैया ने जांच के लिए एस आई टी बनाई

न्यूज़ गेटवे / गौरी लंकेश /  बेंगलुरु/

कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार और कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की जांच के लिए आज एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का फैसला किया। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पत्रकार की हत्या को लेकर कर्नाटक सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और राज्य के गृह मंत्री रामालिंगा रेड्डी के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि एसआईटी का नेतृत्व महानिरीक्षक आईजी स्तर के अधिकारी करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने को लेकर दृढ़ है और पुलिस महानिदेशक को एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए।

सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की सीबीआई जांच को लेकर भी संभावनाएं खुली हैं। उन्होंने कहा, लेकिन एसआईटी को जांच करने दें। अगर गौरी के परिवार के सदस्य ऐसा चाहते हैं तो मेरा विकल्प खुला है।

55 वर्षीय कन्नड़ पत्रकार की कल रात यहां उनके आवास पर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह वाम पंथ की तरफ झुकाव और हिन्दुत्व की राजनीति के खिलाफ स्पष्टवादी विचारों के लिए जानी जाती थीं।

गौरी अपनी कार से घर वापस लौटीं और गेट खोल रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों ने उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिनमें से दो उनके सीने में और एक माथे पर लगी और उनकी वहीं मौत हो गई। इस बीच देशभर में पत्रकारों ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter