खजुराहो डांस फेस्टिवल 2020 की हुई शुरुआत

क्लासिकल डांस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। भारत की नृत्य कला और आर्टिस्ट के सम्मान में आयोजित होने वाले खजुराहो डांस फेस्टिवल की शुरुआत 20 फरवरी से हो गई है।

इस फेस्टिवल में विभिन्न राज्यों के आर्टिस्ट कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी, कुचिपुड़ी, मणिपुरी और कथकली जैसे डांस फॉर्म्स में अपना जलवा दिखाएंगे। खजुराहो भले ही अपने मंदिरों के लिए मशहूर हो, लेकिन आप यहां इस डांस फेस्टिवल का लुत्फ उठाने के लिए भी आ सकते हैं। यह फेस्टिवल 26 फरवरी तक चलेगा। फेस्टिवल के लिए एंट्री बिल्कुल फ्री है और इसकी टाइमिंग शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक है।

वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक खजुराहो में मध्य प्रदेश का संस्कृति विभाग हर साल इस डांस फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री डाॅ. विजय लक्ष्मी साधौ ने बताया कि इस साल भी यह समारोह 20-26 फरवरी, 2020 तक खजुराहो में पश्चिम मंदिर समूह के पास स्थित परिसर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिरों के पाश्र्व में हर दिन शाम 7.00 बजे से विभिन्न भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों के श्रेष्ठ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। डांस फेस्टिवल में शामिल होने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह वीकेंड आपके लिए परफेक्ट है। इस फेस्टिवल में शामिल होने के अलावा आप खजुराहो के अन्य पर्यटन स्थलों की सैर भी कर सकते हैं।
प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की लिस्ट

NBT
NBT

कैसे पहुंचें खजुराहो
देश के सभी बड़े शहर के खजुराहो पहुंचना का काफी आसान है। जहां तक हवाई मार्ग से यहां पहुंचने की बात है तो खजुराहो शहर का अपना सिटी एयरपोर्ट है, जोकि देश के विभिन्न हिस्सों से कनेक्टेड है। यहां से आप ऑटो या टैक्सी करके डांस फेस्टिवल आयोजन स्थल तक पहुंच सकते हैं। बात करें रेल और सड़क मार्ग की, तो खजुराहो में रेलवे स्टेशन भी है, जो ऐतिहासिक इमारतों से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। देश के सभी बड़े शहरों से रेलवे लाइन के ज़रिए खजुराहो कनेक्टेड हैं। सड़क मार्ग के द्वारा आप अपनी गाड़ी के अलावा बस से भी खजुराहो पहुंच सकते हैं।

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter