एस्सेल ग्रुप करेगा छह हजार करोड़ का निवेश : सुभाष चंद्रा

राज्य सभा सदस्य तथा एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा का मानना है कि असम में निवेश का यह बेहतर अवसर है। दो दिन में जितने आपसी सहमति पत्र हस्ताक्षरित हुए हैं, उनके आधे भी क्रियान्वित हो जाएं तो असम विकास की डगर पर चल पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके एस्सेल समूह ने भी राज्य में ढांचागत विकास के लिए छह हजार करोड़ का करार किया है।

Member of Parliament, Rajya Sabha and Chairman - Essel Group, Dr Subhash Chandra intreacts with media at Royal Global University in Guwahati on Sunday. Photo by Pitamber Newar

सत्य नारायण मिश्र  / न्यूज़ गेटवे / एडवांटेज असम / गुवाहाटी

राज्य सभा सदस्य तथा एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा का मानना है कि असम में निवेश का यह बेहतर अवसर है। दो दिन में जितने आपसी सहमति पत्र हस्ताक्षरित हुए हैं, उनके आधे भी क्रियान्वित हो जाएं तो असम विकास की डगर पर चल पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके एस्सेल समूह ने भी राज्य में ढांचागत विकास के लिए छह हजार करोड़ का करार किया है।

डॉ. चंद्रा ने बताया कि एडवांटेज असमः ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 80 हजार करोड़ से अधिक के निवेश करार हुए हैं। अगर इनमें से आधा भी निवेश हो जाए तो असम में विकास दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि असम में पहले काफी भ्रष्टाचार था तथा ढांचागत सुविधाएं नहीं थीं। लेकिन नई सरकार के आने से ऊपरी स्तर पर भ्रष्टाचार कम हुआ है। हालांकि निचले स्तर पर अभी भी भ्रष्टाचार है।

एक अन्य सवाल के जवाब में मीडिया टायकून सुभाष चंद्रा ने कहा कि देश में ईमानदार लोगों के लिए अच्छे दिन आ गए हैं। ईमानदार लोगों को इस देश में कोई परेशानी नहीं है। हां, बेईमानों के लिए अच्छे दिन नहीं आए हैं। उनके मुताबिक देश सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरकार ने सरकारी फायदे को सीधे गरीबों के खाते में पहुंचाकर अच्छा काम किया है।

अपने लोकप्रिय शो के बारे में उन्होंने कहा कि जी न्यूज सहित जी मीडिया के चैनलों पर प्रसारित होने वाला उनका “डा. सुभाष चंद्रा शो’ युवाओं में काफी चर्चित है। उन्होंने बताया कि वे अपने इस शो के माध्यम से अपने जीवन के अनुभवों को दर्शकों से साझा करते हैं।  कहा कि वे अब इस शो को छोटे-छोटे शहरों में ले जाएंगे

You may have missed

Subscribe To Our Newsletter