अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी प्रत्याशी होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगहों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस बार राहुल गांधी अमेठी के अलावा केरल से भी चुनावी मैदान में होंगे। कांग्रेस नेता एके एंटनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दो सीटों से चुनाव लड़ने के लिए अपनी सहमति दी है। उन्होंने कहा कि हमें यह बताते हुए बेहत खुशी कि वे केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे।
एके एंटनी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राहुल गांधी के कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु तीनों जगह से चुनाव लड़ने की भारी मांग थी। चूंकि, वायनाड इन तीनों राज्यों का केंद्र बिंदु है, इसलिए राहुल गांधी को अमेठी के अलावा वायनाड से भी चुनाव लड़ने के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि इससे तीनों ही राज्यों के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान भी सुनिश्चित हुआ है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी जी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे। लेकिन, उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल जी ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
बता दें कि अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष की पारंपारिक सीट रही है। जहां इस बार उन्होंने केरल की वायनाड सीट से भी लड़ने का मन बनाया है। वहीं पिछली बार की तरह इस बार भी अमेठी में उनका सामना केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भाजपा की ईरानी को 1.07 लाख वोटों से हराया था।